शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

11.11.11 को 11.11 बजे कुल 11 कडियों की सहायता से स्व0 अमृता प्रीतम की धरोहर को बचाने की मुहिम !


इसी तरह कडी दर कडी जुडते हुये बच जायेगी स्व0 अमृता प्रीतम की धरोहर स्व0 अमृता प्रीतम जी के निवास के25 हौज खास को बचाकर उसे राष्ट्रीय धरोहर के रूप में संजोने के लिये अनेक साहित्य प्रेमियों द्वारा माननीय राष्ट्रपति भारतीय गणराज्य एवं दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है। ऐसा विश्वास है कि इस मुहिम का असर अवश्य ही होगा । फिलहाल इस मुहिम में शामिल लोगों के प्रयासों का हाल लिंक के रूप में आप सबके साथ साझा कर रहा हूँ साथ ही यह भी उम्मीद करूँगा कि आप भी अपना अमूल्य सहयोग देकर इस मुहिम को आगे बढाते हुये महामहिम से इस प्रकरण में हस्तक्षेप का अनुरोध अवश्य करेंगें।

अमृता जी का पुराना घर जिसकी नेम प्लेट उनकी कलात्कता को दर्शाती है

1 मुहिम की शुरूआत करने के लिये हरकीरत ‘हीर’ जी के ब्लाग मुहिम का लिंक है
बिक ही गया अमृता का मकान!!!!



2 इस मुहिम के बाद महामहिम को भेजे गये पत्र की प्रति और राष्ट्रपति भारतीय गणराज्य के कार्यालय द्वारा एक सप्ताह के उपरांत कृत कार्यवाही जानने संबंधी ब्लाग कोलाहल से दूर पर इस मुहिम का लिंक है
कोलाहल से दूर
!!



अमृताजी की तस्बीरो की नुमाइश लगा बैठे ये हैं इमरोज
3 विक्षुब्ध होकर नामक ब्लाग पर
रोमेन्द्र सागरजी के द्वारा भी एक लिंक दिया गया है।!!


4 भारतीय नारी ब्लाग पर ही सुश्री शिखा कौशिक द्वारा चलायी गयी मुहिम का लिंक है!!!!



यह रही राष्ट्रपति भवन की शिकायत प्राप्ति रसीद

5 महामहिम राष्ट्रपति भारतीय गणराज्य को भेजे गये पत्र के साथ
भारतीय नारी ब्लाग पर इन पंक्तियों के लेखक द्वारा प्रारंभ की गयी मुहिम का लिंक है



6 ‘भारतीय ब्लाग समाचार’ नामक ब्लाग पर
सुश्री शिखा कौशिक द्वारा प्रारंभ की गयी मुहिम का लिंक है


और यह रही धूल धूसरित मकान की आज की सूरत
7 डेली न्यूज पत्रिका खुशबू ने अपनी पत्रिका में
अमृता जी की विरासत को बचाने के लिये चलायी गयी मुहिम का लिंक है




8 अमृता प्रीतम की याद में नामक ब्लाग पर
रंजना रंजू भाटिया जी द्वारा अमृता जी की विरासत को बचाने के लिये चलायी गयी मुहिम का लिंक है


9 अनन्या नामक ब्लाग पर सुश्री अंजू जी द्वारा भी इस मुहिम को चलाया गया है जिसका लिंक है


चित्र अंजू जी के ब्लाग से साभार


10 हिन्दी के लोकप्रिय दैनिक नवभारत टाइम्स पर भी इस संबंध में मुहिम चलायी गयी है पहले इन पंक्तियों के लेखक द्वारा चलायी गयी मुहिम का लिंकजिसका लिंक है

और अब लीजिये नवभारत टाइम्स पर सुश्री शिखा कौशिक द्वारा चलायी मुहिम का लिंक

11 कृपया एक पहल आप भी अवश्य करें महामहिम राष्ट्रपति जी का लिंक यहां है ।!!!!

कृपया एक पहल आप भी अवश्य करें महामहिम 11.11.11 को 11.11 बजे कुल 11 कडियों की सहायता से स्व0 अमृता प्रीतम की धरोहर को बचाने की मुहिम !

8 टिप्‍पणियां:

  1. गर्वीली विरासत की रक्षा होनी ही चाहिये....
    सार्थक प्रयास...
    सादर समर्थन...

    जवाब देंहटाएं
  2. हकीकते-ज़िंदगी की एक सच्ची तस्वीर.वक्त के कदमों तले रुंदते हैं,सिंकदरे-आज़म..

    जवाब देंहटाएं
  3. हम सब इस मुहिम मे आपके साथ हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. धरोहर को बचाया ही जाना चाहिए! ये प्रयास रंग लायेंगे ज़रूर!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुन्दर प्रयास!
    हमारे संस्कारों के जनकों और समाज को समृद्ध करने वालो के धरोहरों को बचाया ही जाना चाहिए!

    जवाब देंहटाएं
  6. अक्षरश: सही कहा है आपने ... हम सब इस मुहिम में आपका समर्थन करते हैं ... ।

    जवाब देंहटाएं
  7. आररणीय डा0 रूपचंद जी शस्त्री जी
    सन्जय मिश्रा जी
    मनके मनके जी
    वन्दना जी
    अनुपमा जी
    चंदन जी
    तथा सदा जी
    आप सबका आभर कि आपे इस मुहिम के प्रति अपना समर्थन देकर उत्साह
    बर्धन किया कुछ परिणाम निकला है शीघ्र ही नयी
    पोस्ट पर साझा करूंगा ।

    जवाब देंहटाएं
  8. Do you want to donate your kidnney for money? We offer $450,000.00 for one kidnney,Contact us now urgently for your kidnney donation
    EMAIL : hospitalcarecenter@gmail.com

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लोकप्रिय पोस्ट