मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

बंताक्लाज की ओर से आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाऐं

जैसे जैसे मैरी क्रिसमस नजदीक आता जा रहा है मुझे एक सवाल परेशान किये जा रहा है कि एक ही परिवार के दो भाइयों संता और बंता के साथ दोहरा व्यवहार क्यों किया गया ।

क्या ये दोनो सौतेले भाई थे? तभी तो एक भाई सन्ताक्लाज को इतनी लोकप्रियता हासिल हुयी और दूसरे भाई बंताक्लाज का  (चुटकुले के सिवाय) कोई नाम भी नहीं लेता।

अब आज ही देख लो बंताक्लाज डेक्कन हेराल्ड पर रिक्शे से संताक्लाज के बच्चों को चर्च की ओर लेकर जाते हुये मिल गये,

 बहरहाल संताक्लाज की ओर से बधाइयां ओर उपहार खूब मिलें होगे



संताक्लाज के अलावा अब मेरे और बंताक्लाज दोनो की ओर से आप सभी को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाऐं

(नोट : सरदार बंताक्लाज का चित्र डेक्क्न हेराल्ड से साभार)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लोकप्रिय पोस्ट