शनिवार, 31 दिसंबर 2011

सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी के ब्लाग पर मेरे कुछ ‘हाइगा’ और नव वर्ष की शुभकामनाये


हाइगा शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है हाइ और गा । हाइ शब्द का अर्थ है हाइकू जो जापनी कविता की एक समर्थवान विधा है और गा का तात्पर्य है चित्र । इस प्रकार हाइगा का अर्थ है चित्रों के समायोजन से वर्णित किया गया हाइकू। वास्तव में हाइगा’ जापानी पेण्टिंग की एक शैली है,जिसका शाब्दिक अर्थ है-’चित्र-कविता’ । हाइगा दो शब्दों के जोड़ से बना है …(‘‘हाइ” = कविता या हाइकु + “गा” = रंगचित्र चित्रकला) हाइगा की शुरुआत १७ वीं शताब्दी में जापान में हुई | उस जमाने में हाइगा रंग - ब्रुश से बनाया जाता था
देश की वर्तमान हालात को बयां करते मेरे कुछ ‘हाइगा’ हिन्दी हाइगा को समर्पित सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी के ब्लाग पर हाल ही में प्रकाशित हुये है। जिन्हें पढने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें !
देश की वर्तमान हालात को बयां करते ‘हाइगा...

हिन्दी विकी पीडिया पर हिन्दी में हाइगा... के नाम से सामग्री डाली गयी है जिसे आप और अधिक विस्तार दे सकते हैं

आप को कोलाहल से दूर परिवार की ओर से नव वर्ष ''२०१२'' की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ढेरों बधाइयाँ।
  
                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लोकप्रिय पोस्ट