गुरुवार, 19 अप्रैल 2012
रोली का टीका जो इतिहास बन गया !
यू ट्यूब पर पिता द्वारा दिये गये आर्शिवाद के क्षण !!!!
मेरी छोटी बहिन की पुत्री आयु0 पूर्तिश्री के विगत जन्मोत्सव के अवसर पर मेरे माता तथा पिता आयु0 पूर्तिश्री को आर्शिवाद देने के लिये उपस्थित थे। बच्चों के द्वारा केक काटने की जिद और संस्कारो की सामान्य रूढियों के सामंजस्य के अनुरूप केक भी लाया गया और पिताजी तथा मांजी के द्वारा आयु0 पूर्तिश्री को रोली अक्षत का तिलक लगाकर केक काटते हुये अपना जन्मदिवस मनाये जाने की तैयारी की गयी।
मांजी तथा पिताजी द्वारा जैसे ही पूर्तिश्री के माथे पर रोली और अक्षत का तिलका लगाकर केक काटने की रस्म के लिये स्वतंत्र किया गया मुझे थोडी सी शैतानी सूझी । मै लपककर पूर्ति और केक के बीच आ गया और बोला:-
अरे मांजी यह क्या ! बर्थडे तो मेरा था आपने पूर्ति को टीका क्यों लगाया । मुझे भी टीका लगाइये।’
यह कहकर मैने अपना माथा मांकी ओर झुका दिया । मां ने प्रेम से मेरे माथे पर भी रोली और अक्षत का तिलक लगा दिया । अब मै फिर बोला:-
अरे पिताजी आपने तो टीका लगाया ही नहीं । आप भी लगाइये ना !’
पिताजी ने भी अक्षत और रोली का टीका मेरे माथे पर लगा दिया । स्वाभाविक रूप से इतने अतिरिक्त कार्यक्रम के बाद ही पूर्ति श्री के बर्थ डे का केक काटा जा सका था। इसके बाद जन्मदिन के सामान्य कार्यक्रम सम्पन्न हुये और हम लोग अपने अपने घर लौट आये।
यहां यह घटना घटित होकर सामान्यतः भुलादी जाती परन्तु विगत फरवरी ने इस घटना को कभी न भूलने वाली घटना बना दिया। हुआ यूं कि 3 फरवरी को भारत पाकिस्तान के मध्य हुये क्रिकेट मैच को आखिरी क्षणों तक देखते हुये भारत की विजय को उन्होंने रसगुल्लों के साथ सेलिब्रेट करने के बाद वे अपने शयन कक्ष में दाखिल हुये। रात्रि के दूसरे पहर लगभग 2.30 बजे सीने में असहजता की शिकायत के बाद जैसे ही उन्हें मेडिकल सुविधाओं तक पहुंचाया गया तब तक वे अपनी ऐसी यात्रा के लिये तैयार हो चुके थे जहां से कोई वापिस नहीं लौटता यह प्रातः 3.30 बजे का अवसर रहा होगा।
आज जब वे हमारे बीच नहीं है तो आयु0 पूर्तिश्री के विगत जन्मोत्सव पर मेरे माथे पर लगाया गया अक्षत रोली का उनका टीका उनका वह आर्शिवाद है जो अनमोल है और जिसकी पुनरावृति अब कभी न हो सकेगी।
अक्टूबर 2011 में टूटते सितारों की उडान नामक संयुक्त काव्य संग्रह के प्रकाशित होने पर पिता द्वारा दिया गये आर्शिवाद के क्षण जो मेरी आगामी पुस्तक का मुखपृष्ठ बनेंगें
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
लोकप्रिय पोस्ट
-
आदरणीय मित्रों , शुभप्रभात..! # पोस्टिंगनामा युगपुरुष अटलबिहारी बाजपेई और मदन मोहन मालवीय दोनों का जन्म आज ही के द...
-
शायद कोई पांच एक साल पुरानी बात है, किसी समारोह में स्मृति चिन्ह के रूप में दयानन्द पाण्डेय जी का उपन्यास 'बांसगांव की मुनमुन' मिल...
-
इसी तरह कडी दर कडी जुडते हुये बच जायेगी स्व0 अमृता प्रीतम की धरोहर स्व0 अमृता प्रीतम जी के निवास के25 हौज खास को बचाकर उसे राष्ट्रीय धरोहर क...
-
26 जुलाई का दिवस स्वतंत्र भारत के लिये एक महत्वपूर्ण दिवस है क्योंकि हम इसे कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं इस दिन से जुड़ी कुछ यादें आ...
-
23 जुलाई का दिवस भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास का महत्वपूर्ण दिवस है क्योंकि इस दिन राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े दो भिन्न विच...